बेहट इलाके में दर्दनाक हादसा, खनन से भरे डंपर ने वैन को कुचला, गर्भवती महिला और उसके पति सहित 6 की दर्दनाक मौत।

बेहट इलाके में दर्दनाक हादसा, खनन से भरे डंपर ने वैन को कुचला, गर्भवती महिला और उसके पति सहित 6 की दर्दनाक मौत।
सहारनपुर: सहारनपुर के बेहट इलाके में रविवार की रात दर्दनाक सड़क हादसे में गर्भवती महिला और उसके पति सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, (अस्पताल में इलाज के दौरान दो और महिलाओं की मौत होने के कारण अस्पताल मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है)
हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में अब तक कुल चार महिलाओं की मौत हुई है। 
हादसे की सूचना मिलते ही सीओ मुनीश चंद्र एवं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से घायलों को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर गंदेवड पेट्रोल पंप के पास खनन से भरे डंपर और वैन की टक्कर हो गई। जिसमें वैन में सवार दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना से खलबली मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि खनन के एक डंपर ने सामने से आ रही एक वैन को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि वेन के परखच्चे उड़ गए। आदिल पुत्र फुरकान, मशकुर पुत्र मंजूर व आसमा पत्नी आदिल व रुखसार पत्नी मकसूद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, रिहाना पत्नी सलीम, सुल्ताना पत्नी फुरकान, फुरकाना पत्नी रहमान घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी मिर्जापुर पोल के रहने वाले हैं। उधर, हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। 
पुलिस ने हादसे की खबर परिजनों को दी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।

अपडेट।

मिर्जापुर कस्बे के एक ही परिवार के 7 लोगो का सहारनपुर से वापस आते समय बेहट थाना क्षेत्र के गांव गंदेवड के पास दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर भयंकर एक्सीडेंट हो गया था-जिसमे दो महिला व दो पुरुषों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी थी-और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे-जिन्हें इलाज के लिये पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा था-जहां इलाज के दौरान दो और महिलाओं ने दम तौड़ दिया-अब मृतको की संख्या 6 हो गयी-मृतको में दो पुरूष व चार महिला बताई जा रही।


समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश