बच्चों के विवाद में महिला को मारपीट कर किया घायल, पीड़िता की पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार।
देवबंद: बच्चों के आपसी झगड़े को लेकर हुई कहासुनी में पड़ोसियों ने महिला को मारपीट कर घायल कर दिया, जिसे इलाज के लिए देवबंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।
कोतवाली के गांव साखन कलां निवासी समर जहां पत्नी मेहताब ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि रविवार की शाम मेरे बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे, तभी पड़ोसियों के बच्चों से उनकी कुछ कहासुनी हो गई, इस बात को लेकर पड़ोस के ही दो लोगों ने मेरे बच्चों को पीटना शुरू कर दिया, विरोध करने पर उन्होंने मुझे भी लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया।
घायल महिला को इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments