देवबंद: स्टेट हाईवे पर दर्दनाक हादसे में अब तक तीन की मौत की हुई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल महिला की रास्ते में मौत हो गई है।
मृतकों में रणसुरा गांव निवासी सत्येंद्र की बेटी शिवानी त्यागी (20), सुनहटी गांव निवासी सावित्री पत्नी तेजपाल 55 वर्ष,
कार चालक रामपुर इंटर कॉलेज (मुजफ्फरनगर) निवासी सार्थक भारद्वाज आयु 25 वर्ष शामिल। जबकि एक महिला 47 वर्षिय ज्ञानवती पत्नी नेमत सुनहेटी ने हायर सेंटर रेफर करते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया।
गौरतलब है कि सोमवार की शाम मुजफ्फरनगर के गांव खेड़ी पंचेड़ा से 13वीं के कार्यक्रम से लौट रहे देवबंद के गांव सुनहटी के परिवार की ट्रैक्टर ट्राली में तेज रफ्तार कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी थी जिसमें डेढ़ दर्जन गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि कार चालक सहित 4 की मौत हो गई है वही 13 गंभीर रूप से घायलों को देवबंद के सरकारी अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
इस दौरान सीएचसी में घायलो की चित्कारों से गूंजा हुआ था। एसडीएम दीपक कुमार और सीओ रामकरण सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली सवार मुजफ्फरनगर के गांव पंचेड़ा से 13वीं में से लौट रहे थे। जबकि कार सवार छात्रा और युवक मुजफ्फरनगर की ओर से आ रहे थे। बताया कि कार की गति अधिक होने के चलते कार अनियंत्रित होकर ट्राली में घुस गई जिस कारण हादसा हुआ।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments