फैजान मेडिकेयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में आधुनिक सुविधाओं से लैस अल्ट्रासाउंड मशीन का दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने किया उद्घाटन

फैजान मेडिकेयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में आधुनिक सुविधाओं से लैस अल्ट्रासाउंड मशीन का दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने किया उद्घाटन
देवबंद: ईदगाह रोड पर स्थित फैज़ान मेडिकेयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में आधुनिक सुविधाओं से लैस कलर अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्घाटन विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने दुआ के साथ किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में की जान वाली सेवा को नेक काम बताया।
मंगलवार को फैजान मेडिकेयर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आधुनिक सुविधाओं से लैस कलर अल्ट्रासाउंड मशीन का इफ्तिताह प्रमुख इस्लामी शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने दुआ के साथ किया। इस दौरान उन्होंने फैजान मेडिकेयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में की जा रही सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की सुविधाओं से नगर और आसपास के लोगों को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि अब तक इस तरह की आधुनिक सुविधाओं वाला कोई अस्पताल देवबंद में नहीं था, फैजान अस्पताल ने उस कमी को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में लोगों की सेवा करना बड़ा नेक काम है और इस्लाम मजहब में इंसानियत की खिदमत अजीम खिदमत है। उन्होंने अस्पताल के फाउंडर प्रमोटर साद सिद्दीकी, फाउंडर प्रमोटर अहमद सिद्दीकी और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सलीम उर रहमान की हौसला अफजाई की।
इस अवसर पर अस्पताल के फाउंडर प्रमोटर अहमद सिद्दीकी और अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सलीम उर रहमान ने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से लैस इस अल्ट्रासाउंड मशीन से नगर में के लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा, क्योंकि देवबंद में टीवीएस सुविधा वाली कलर अल्ट्रासाउंड मशीन अब तक नहीं थी। उन्होंने बताया कि इस अल्ट्रासाउंड मशीन में अब तक की सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं, जिससे नगर के लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि फैजान मल्टी केयर स्पेशलिटी अस्पताल पहले दिन से अपने मकसद को लेकर आगे बढ़ रहा है।
अस्पताल के फाउंडर प्रमोटर साद सिद्दीकी ने सभी मेहमानों का आभार जताते हुए कहा कि कोविड जैसे मुश्किल वक्त ने हमें स्वास्थ्य क्षेत्र में आने की सीख दी और हमने देवबंद जैसे छोटे शहर में मेट्रो सिटीज जैसे अस्पताल का सपना देखा था, जिसमें कुछ ही समय में हमें काफी कामयाबी मिली है। उन्होंने कहा कि फैजान मेडिकेयर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल मेडिकल की सभी बड़ी सुविधाओं को देवबंद जैसे छोटे शहर में उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है।
इस अवसर पर दारुल उलूम जकरिया के मोहतमिम, मौलाना मुफ्ती शरीफ खान कासमी, जामिया तुश शेख के मोहतमिम मौलाना मुजम्मिल अली कासमी, मौलाना सालिम अशरफ, मौलाना अहमद साद, डॉक्टर शमीम देवबंदी, डॉक्टर यूनुस, डॉक्टर नईम, डॉक्टर असलम सभासद आदि सहित काफी संख्या में नगर के डॉक्टर, उलेमा और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश