स्टेट हाईवे पर हुए भीषण हादसे में अब तक पांच की मौत, गमगीन माहौल में सभी का अंतिम संस्कार, गांव सुनहेटी में पसरा सन्नाटा, मुख्यमंत्री ने जताया दुख।

स्टेट हाईवे पर हुए भीषण हादसे में अब तक पांच की मौत, गमगीन माहौल में सभी का अंतिम संस्कार, गांव सुनहेटी में पसरा सन्नाटा,  मुख्यमंत्री ने जताया दुख।
देवबंद: स्टेट हाईवे पर सोमवार की शाम हुए भीषण हादसे में अब तक 5 की मौत हो गई है, जिसमें युवती सहित चार महिलाएं शामिल हैं। सोमवार को कार चालक और नर्सिंग की छात्रा सहित चार की मौत हुई थी जबकि एक महिला 50 वर्षीय सतपाली पत्नी झगडू ने सहारनपुर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दिल दहला देने वाली इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख प्रकट किया है।
मंगलवार को गमगीन माहौल में गांव सुनहेटी में तीनों महिलाओं का अंतिम संस्कार कर दिया गया, जबकि छात्रा शिवानी त्यागी पुुत्री सत्येंद्र त्यागी (20) का गांव रणसुरा में अंतिम संस्कार हुआ है। 
मंगलवार को एक साथ तीन महिलाओं के शव जैसे ही गांव सुनहेटी पहुंचे तो गांव में मातम फैल गया, वहीं गांव के डेढ दर्जन से अधिक महिलाओं और बच्चों सहित गंभीर रूप से घायलों का इलाज सहारनपुर, चंडीगढ़, मेरठ और देहरादून के अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि कई महिलाओं की टांगे पूरे तरीके से हादसे में प्रभावित हुई हैं।
अंतिम संस्कार के दौरान काफी संख्या में भीम आर्मी और अन्य दलों के लोग गांव में मौजूद रहे, आसपास के लोग भी भारी संख्या में अंतिम संस्कार में पहुंचे जहां सभी की आंखें नम थी। गांव में मातम पसरा हुआ है और आज भी कोई चूल्हा नहीं जला, हर और इस हादसे की चर्चा और गम से निढाल लोग थे।
अंतिम संस्कार में प्रशासनिक अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भी पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख प्रकट करते हुए मरने वालों के परिवारों से हमदर्दी जताई है साथ ही डॉक्टरों को घायलों का बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया।
बता दें कि देवबंद कोतवाली क्षेत्र के चंदपुर सुनेहटी गांव निवासी अनुसूचित जाति के दो दर्जन के क़रीब लोग ट्रेक्टर ट्राली से जनपद मुजफ्फरनगर के खेड़ी पचेंडा गांव में तेहरवीं में शामिल होने गए थे। सोमवार की शाम वह वापस लौट रहे थे। जब वह स्टेट हाईवे-59 पर घलौली पुलिस चेक पोस्ट के समीप पहुंचे तो पीछे से आई तेज गति ब्रेजा कार ने ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार और ट्राली के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गया और हाईवे खून से लाल हो गया। पुलिस ने लोगों की मद्द से घायलों को सरकारी अस्पताल भिजवाया। 
हादसे में कार चालक मुजफ्फरनगर के रामपुर चौराहा निवासी सार्थक भारद्वाज (26), उसके साथ कार में बैठी युवती रणसूरा गांव निवासी शिवानी त्यागी पुुत्री सत्येंद्र त्यागी (20), ट्राली में सवार चंदपुर सुनेहटी निवासी सावित्री पत्नी तेजपाल (50) और ज्ञानवती पत्नी नेमतू (47) की मौत हो गई। जबकि 19 के करीब महिला, पुरुष और बच्चे घायल हुए हैं। वही एक महिला सतपाल पत्नी झगडू (50) की सहारनपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
हादसा में एक युवती का पैर भी कटा है जबकि कई ओर लोगों के अंग कटे होने की जानकारी मिली है। सीओ रामकरण सिंह ने बताया कि गमगीन माहौल में गांव सुनहेटी में तीन महिलाओं का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश