जीएसटी पंजीकरण मेगा सेमिनार में व्यापारियों को बताए पंजीकरण के फायदे, 22 ने कराया जीएसटी पंजीकरण।

जीएसटी पंजीकरण मेगा सेमिनार में व्यापारियों को बताए पंजीकरण के फायदे, 22 ने कराया जीएसटी पंजीकरण।
देवबंद: वाणिज्य कर विभाग द्वारा टैक्स बार एसोसिएशन देवबंद के सहयोग से जी.एस. टी.पंजीयन मेगा सेमिनार का आयोजन रेलवे रोड़ पर धर्मशाला लाला दीसोंदिमल गोयल दल्लो वाली में आयोजित किया गया।
जिसमें सहारनपुर से आये ज्वाइंट कमिश्नर राम मूरत ने पंजीयन पर विस्तार से चर्चा की। डिप्टी कमिश्नर उदित नारायन, रविन्द्र सिंह असिस्टेंट कमिश्नर, देवबंद खण्ड एक असिस्टेंट कमिश्नर हरिशंकर सिंह, खण्ड दो असिस्टेंट कमिश्नर श्रीमति अनिता ने भी पंजीयन से विस्तार पर चर्चा करते हुए पंजीयन के फायदे बताये। 
वाणिज्य कर अधिकारी खंड 1 दिनेश व खंड 2  ब्रिजेश ने भी जी. एस.टी.के बारे में बताया। सेमिनार के माध्यम से 22 जी.एस. टी.पंजीयन किये गये। सेमिनार में मुख्य रूप से विपिन त्यागी एडवोकेट, अमित गोयल एडवोकेट, दीपक राज सिंघल, अरुण गुप्ता, मनोज सिंघल, राजेश गुप्ता, विवेक तायल, दीपक गर्ग, राजेश सिंघल ने भी सम्बोधित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश सिंघल, प्रभात राणा एडवोकेट, नितिन गोयल एडवोकेट, रविन्द्र गाँधी एडवोकेट, अजय ऋषि एडवोकेट, अभय देव दीक्षित एडवोकेट, सुमित बंसल एडवोकेट, अभिषेक शर्मा एडवोकेट, पंकज पंवार एडवोकेट, दीप चंद एडवोकेट, इशाक बाले खा, आलोक सिंघल, धर्मेश त्यागी, राकेश मित्तल, जैद अहमद, रिजवान, वसीम, अमित सोनी, संजय सलूजा, विकास पुंडीर, अंकित सिंघल, वरयाम खान, सुभाष मित्तल आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता रितेश बंसल एडवोकेट ने एवम संचालन महासचिव रवि शर्मा एडवोकेट व अमित गोयल एडवोकेट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश