करंट से हुई युवक मौत के बाद घर में मचा कोहराम, दिलसा देने पहुंचे अधिकारी और जनप्रतिनिधि।
देवबंद: विद्युत विभाग के खौफ से करंट की चपेट में आकर हुई 22 वर्षीय युवक की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है, मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
मंगलवार को देवबंद के मोहल्ला भटियारी सराय (पत्थर का कुआं) में बिजली टीम चेकिंग के लिए पहुंची थी, टीम को देखकर अपने तारों को चेक कर रहे 22 वर्षीय युवक अली पुत्र पप्पू की करंट लगने से मौत हो गई।
होनहार युवक की अचानक मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है, उसके माता पिता और भाई बहनों सहित रिश्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल है। इस दुखद घटना पर परिजनों से मिलने पहुंचे एसडीएम दीपक कुमार, सीओ रामकरण सिंह, कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैतुरा, पूर्व विधायक पुत्र हैदर अली, माज कलीम आदि सहित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार को दिलासा दिया। इस दौरान परिवार ने कहा कि वह अपने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं।
अली की मौत की सूचना के बाद कस्बे के लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश फैला हुआ है, घटना को लेकर कस्बे वासियों में आक्रोश पनप रहा है। लोगों का आरोप है कि लाइनमेन वीडियो बनाने के बाद अवैध वसूली करते हैं।
एसडीएम दीपक कुमार ने कहा कि करंट लगने से हुई युवक की मौत की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि परिवार शव का पोसमार्टम नहीं कराने चाहता है।
ये भी पढ़ें: विद्युत विभाग की दहशत से करंट की चपेट में आए युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम, विभाग के खिलाफ लोगों में रोष।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments