अचानक दारुल उलूम नदवातुल उलेमा पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष से की विशेष मुलाकात।

अचानक दारुल उलूम नदवातुल उलेमा पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष से की विशेष मुलाकात।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लखनऊ में स्थित मशहूर मदरसा दारुल उलूम नदवातुल उलेमा पहुंचकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैयद राबे हसनी नदवी से मुलाकात की। इससे पूर्व हज और अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री दानिश अली ने भी दारुल उलूम नदवातुल उलमा पहुंचकर बुजुर्गों से मुलाकात की थी।
शुक्रवार की शाम ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की विषेश मुलाकात के बाद राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया, हालांकि उप मुख्यमंत्री ने इसे औपचारिक मुलाकात बताते हुए कहा कि वह यहां बुजुर्गों से दुआ लेने आए थे।
आमतौर से मुस्लिम बुद्धिजीवियों और धर्म गुरुओं से दूरी बनाकर रहने वाले योगी सरकार के दो मंत्रियों का हाल ही में नदवातुल उलेमा पहुंचकर उलेमा से मुलाकात करना चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि सरकार द्वारा आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों और हर घर तिरंगा अभियान में सहयोग के लिए मंत्री धर्मगरुओं से मुलाकात कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मौलाना सैयद राबे हसनी नदवी और डॉक्टर सईद उर रहमान आज़मी से शुक्रवार को हुई इस मुलाकात को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश