अकारण गाली गलौज करने और मारपीट करने का आरोप, पीड़ित ने कोतवाली में दी तहरीर, जान से मारने की धमकी देने का भी लगाया आरोप।

अकारण गाली गलौज करने और मारपीट करने का आरोप, पीड़ित ने कोतवाली में दी तहरीर, जान से मारने की धमकी देने का भी लगाया आरोप।
देवबदं: कोतवाली के चंदेना कोली गांव में मेडिकल स्टोर से दवाई लेने जा रहे युवक को एक व्यक्ति ने मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि उसे जान से मारने का प्रयास भी किया गया। पीडित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। 
चंदेना कोली गांव निवासी संदीप उर्फ प्रदीप बिरला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बृहस्पतिवार की रात्रि गांव में स्थित मेडिकल स्टोर से दवाई लेने जा रहा था। आरोप है इस दौरान रास्ते में खड़े गांव के एक व्यक्ति ने उसे रोक लिया तथा अकारण गाली गलौज करने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो उसने मारपीट शुरु कर दी। जिसमें वह घायल हो गया। संदीप का आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से उसका गला भी घोंटा। वह किसी तरह उससे बच सका। पीडित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश