अमृत महोत्सव के तहत सप्ताह भर बच्चों को मिष्ठान बांटने का आदेश आया लेकिन बजट नहीं मिला, असमंजस में फंसे अध्यापक।

अमृत महोत्सव के तहत सप्ताह भर बच्चों को मिष्ठान बांटने का आदेश आया लेकिन बजट नहीं मिला, असमंजस में फंसे अध्यापक।
देवबंद: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सरकारी विद्यालयों में एक सप्ताह तक मध्यान्ह भोजन में बच्चों को मिष्ठान दिए जाने के आदेश ने अध्यापकों की टेंशन बढ़ा दी है। क्योंकि सरकारी आदेश तो आ गया। लेकिन इसके लिए बजट नहीं दिया गया है। ऐसे में अध्यापक मुश्किल में हैं कि वह इसके लिए खर्च कहां से लेकर आएं। 
मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण उत्तर प्रदेश के निदेशक विजय किरन आनंद की ओर से आदेश जारी किया गया है कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सभी सरकारी विद्यालयों में 11 से 17 अगस्त तक बच्चों के लिए वर्तमान में प्रचलित मेन्यू के अतिरिक्त विशेष भोज उपलब्ध कराया जाए। इस विशेष भोज में हलवा, खीर, लड्डू, बूंदी तथा फल आदि को शामिल किया गया है। नए आदेश को लेकर अध्यापक मो. जीशान, रोशन सिंह, अकबर, सुनील कुमार आदि का कहना है कि मिष्ठान के लिए आदेश तो दे दिए गए, लेकिन इसके लिए बजट की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। एक सप्ताह में खर्च होने वाली रकम वह कहां लेकर आएंगे। विभाग को इसकी व्यवस्था करनी चाहिए।
उधर, एबीएसए संजय डबराल का कहना है कि मध्यान्ह भोजन में एक सप्ताह विशेष भोज को लेकर शासन का आदेश प्राप्त हुआ है। लेकिन मद में पैसा नहीं आया है। इसके लिए ग्राम प्रधानों व आर्थिक रुप से संपन्न लोगों से सहयोग लिया जाएगा। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश