भरभरा कर गिरे मकान के छज्जे के मलबे में दब कर दो वर्षीय मासूम बालक की दर्दनाक, पिता गंभीर रूप से घायल।

भरभरा कर गिरे मकान के छज्जे के मलबे में दब कर दो वर्षीय मासूम बालक की दर्दनाक, पिता गंभीर रूप से घायल।
देवबंद: अचानक भरभरा कर गिरे एक मकान के छज्जे के मलबे के नीचे दब कर दो वर्षीय मासूम बालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका पिता गंभीर उपचार रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद देवबंद के सरकारी अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को समझाया-बुझाया और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मासूम बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव लबकरी में शनिवार की शाम अचानक एक मकान के लेंटर की छजली भरभरा कर जमीन पर गिर गई और वहां से अपने दो वर्षीय पुत्र दीपांशु के साथ गुजर रहा विनोद मलबे के नीचे दब गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लोगों ने भागकर मलबा हटाते हुए दोनों को बाहर निकाला लेकीन तब तक मासूम ने दम तोड़ दिया था। गंभीर रूप से घायल विनोद को आनन-फानन के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया।
घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर एसडीएम दीपक कुमार और तहसीलदार तपन कुमार मिश्र पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। अधिकारियों और प्रधान पति तफसील फजलुर रहमान ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाए जाने का आश्वासन दिया। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। देर रात गमगीन में माहौल में बालक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बताया गया है कि मकान की उक्त छजली में एंगल लगा कर उस पर बिलजी के तार बांधे हुए थे,  लोड अधिक होने के चलते छजली भरभर जमींदोज हो गई और मलबे में दब कर दो वर्षीय मासूम की जान चली गई, जिसके घर में कोहराम मचा हुआ है।


समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश