प्रशासन और नगर पालिका देवबंद की टीम ने अतिक्रमण हटवाने को चलाया अभियान, चार से वसूला जुर्माना।

प्रशासन और नगर पालिका देवबंद की टीम ने अतिक्रमण हटवाने को चलाया अभियान, चार से वसूला जुर्माना।
देवबंद: मंगलौर चोकी के निकट देवबंद नगर पालिका कर्मचारियों एवं मंगलौर चौकी प्रभारी ललित तोमर ने स्टेट हाईवे 59 पर अतिक्रमण हटाने के लिए चलाया अभियान 
देवबंद नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डॉ धीरेन्द्र कुमार के निर्देशानुसार चंद्र प्रसाद पद अधीक्षक नगर पालिका देवबंद मंगलौर चोकी इंचार्ज ललित तोमर ने अपनी टीमों के साथ मिलकर अतिक्रमण हटने हेतु बुलडोजर साथ लेकर रोड़ से अतिक्रमण हटवाया गया। 
भूमिया खेड़ा मंदिर से मंगलौर चोकी तक चलाए गए अभियान में चार लोगों के चालान कर जुर्माना वसूला गया है साथ ही अनेकों लोगों को चेतावनी देकर दी दिन का समय दिया गया है कि सभी दुकानदार अपनी दुकाने एवं प्रतिष्ठानों के आगे से अतिक्रमण हटाने के कड़े निर्देश दिया है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश