सुनहेटी और लबकरी की दुर्घटनाओं के पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाने के लिए एसडीएम से मिला भीम आर्मी का प्रतिनिधिमंडल।
देवबंद: भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल देवबंद उप जिलाधिकारी से मिले मुलाकात कर के गांव सुनहेटी में सड़क घटना का शिकार बने परिवारों और गांव लबकारी में मकान की छजली गिरने से हुई मासूम बच्चे की मौत पर अफसोस जताते हुए पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाए की मांग की।
शनिवार को एसडीएम कार्यालय पर एसडीएम दीपक कुमार से मिले भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने एसडीएम को पत्र देते हुए दोनों दुर्घटनाओं में पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की।
इस दौरान देवबंद देवीकुंड बाला सुंदरी देवी मेला परिसर में भीम राव अम्बेडकर शताब्दी द्वार जो लगभग 7 साल पहले सड़क चौड़ीकरण को लेकर तोड़ दिया गया था उसे पुनः निर्माण की मांग की।
इस रामकरण बौद्ध, रजनीश गौतम एडवोकेट,रविकांत गौतम, शौर्य आंबेडकर, ललित कर्णवाल, मोनू कपूरी, मोहित बाहुपुर नगली पंकज भायला आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments