हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर महिलाओं सहित मृतक के परिजनों ने एसडीएम कार्यालय पर दिया धरना।

हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर महिलाओं सहित मृतक के परिजनों ने एसडीएम कार्यालय पर दिया धरना।
देवबंद: विगत जून में कोतवाली के गांव नियामतपुर निवासी रामप्रसाद को गांव के ही कई लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिस की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। इस मामले में पहले ही पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है, हालांकि पीड़ित परिवार का आरोप है कि हत्या में शामिल तीन आरोपी अभी भी खुले घूम रहे हैं जिससे उनके परिवार को खतरा बना हुआ है।
इसी मामले को लेकर मृत रामप्रसाद की पत्नी और बेटियों सहित परिवार के अन्य लोगों ने शनिवार को एसडीएम कार्यालय पर पहुंचकर हाथों में पोस्टर लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरना दिया। 
इस संबंध में मृतक के भाई चंद्रभान ने एसडीएम को दिए गए पत्र में बताया कि मेरे भाई रामप्रसाद पर गाँव के रामदत्त मांगेराम, बाबूराम, सन्नी ने दिनांक 11.6.022 को धारदार हथियारों से हमला कर दिया था, इस मामले में  देवबन्द थाना पर मुकदमा दर्ज कराया था। इलाज दौरान मेरे भाई रामप्रसाद की मृत्यु हो गई थी, जो मुकदमा अ० धारा 302 में तरमीम कर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। जिसमे एक आरोपी रामदत्त को पुलिस ने जेल में भेज दिया था लेकिन शेष तीन अभियुक्तगण मांगेराम, बाबूराम व सन्नी आज तक खुले आम यह कहते घूम रहे हैं कि उक्त केस में से हमारे नाम निकल गए हैं, अब हमारा कुछ नहीं होगा।
पीड़ित परिवार ने शनिवार को एसडीएम कार्यालय पहुंच कर धरना दिया और एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई। उन्होंने मांग की कि तत्काल हत्या में शामिल शेष तीन अभियुक्तगण मांगेराम, बाबूराम व सन्नी को गिरफ्तार किया जाए और उनकी जान-माल की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए। इस संबंध में एसडीएम दीपक कुमार ने कहा कि मामले की जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

समीर चौधर/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश