देवबंद: द दून वैली पब्लिक स्कूल देवबंद में सी० बी० एस० ई० बोर्ड द्वारा आहूत गणित विषय (कक्षा 10) में क्षमता का विकास एवं विषय को ग्राहा बनाने के उद्देश्य से दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी।
दून वैली स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य गणित को सरल, रोचक और ग्राह्य बनाने के सटीक प्रयासो द्वारा बच्चों के मन से गणित विषय के प्रति भय दूर करना रहा। कार्यक्रम का प्रारम्भ स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति सीमा शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात् उप–प्रधानाचार्या श्रीमति अंजली आनंद ने रिसोर्स पर्सन मुरादाबाद से पधारे डा० राहुल चावला का परिचय, उनके अनुभव और उपलब्धियों से प्रतिभागियों को परिचित कराया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विद्यालयों से गणित के 25 अध्यापकों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में बोलते हुए डॉ० चावला ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बच्चों के मन से मैथ फोबिया को आसानी से दूर करने तथा गणित को सरल एवं सुगम बनाने के साथ उसमें रोचकता लाने के विभिन्न उपायों, टिप्स एण्ड ट्रिक्स के बारे में चर्चा की और विषय दिलचस्पी बढ़ाने के विभिन्न प्रायोगिक और व्यवहारिक तरीकों पर प्रकाश डाला। डा० चावला के सम्बोधन और टिप्स ने सभी प्रतिभागियों को प्रभावित किया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता ने सी० बी० एस० ई० बोर्ड का धन्यवाद करते हुए विभिन्न विषयों के प्रोत्साहन एवं शिक्षकों के विकास के लिए इस प्रकार की कार्यशालाओं की निरंतरता पर बल दिया।
प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने अपने संबोधन में बच्चों की उच्च शिक्षा एवं भविष्य निर्माण में बाधक मैथ फोबिया को दूर कर गणित विषय को सरल मनोरंजक एवं रोचक बनाने के महत्व पर सार गर्भित आख्यान प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने डा० राहुल चावला को स्मृति चिह्न एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं सभी आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments