तैयब कॉम्प्लेक्स में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, ध्वजारोहण कर किया गया दीवान क्लॉथ हाउस का शुभारंभ।

तैयब कॉम्प्लेक्स में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, ध्वजारोहण कर किया गया दीवान क्लॉथ हाउस का शुभारंभ। 
देवबंद: दारुल उलूम चौक स्थित दीवान गेट पर नवनिर्माण तैयब कॉम्प्लेक्स में 76वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष इनाम कुरैशी और सामाजिक कार्यकर्ता जीशानुल हक द्वारा झंडारोहण करके दीवान क्लॉथ हाउस का शुभारंभ किया गया।
सोमवार को आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर को नगर में हर्षोल्लास के साथ आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और स्वतंत्रता दिवस पूरे जोशो खरोश के साथ मनाया गया। मोहल्ला दीवान स्थित तैयब कॉम्प्लेक्स में भी झंडारोहण किया गया। इस दौरान दुआ के साथ दीवान क्लॉथ हाउस का शुभारंभ अमल में आया।
इस मौके पर मौलाना फारूक कासमी ने देश की आजादी पर प्रकाश डाला और अमन शांति के लिए दुआ कराई साथ ही उन्होंने कारोबार की खैरो बरकत के लिए भी दुआ कराई और इस्लामी तरीके पर कारोबार करने की नसीहत की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक माविया अली, मुस्लिम फंड के मैनेजर सोहेल सिद्दिकी, ईदगाह कमेटी के सचिव मोहम्मद अनस सिद्दीकी, स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन साद सिद्दीकी, अहमद सिद्दिकी, मुनीर उस्मानी, इरशाद कुरैशी काजी फरहान, चुन्नू भाई, इसरार अहमद, मोहम्मद इश्तियाक हाजी मोहम्मद दानिश, कांग्रेस नेता राहत खलील, खालिद कुरैशी, गुल्लू उस्मानी सहित भारी संख्या में नगर के गणमान्य लोग शामिल हुए।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश