कल सहारनपुर आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ।
सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 अगस्त को सहारनपुर आएंगे। सहारनपुर आने का कार्यक्रम जिला प्रशासन को प्राप्त हो गया है। शामली और मुजफ्फरनगर जनपद के कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दिया है।
डीएम शामली जगजीत कौर ने बताया कि सहारनपुर में 17 अगस्त को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्राप्त हो चुका है। शासन स्तर से आला अफसरों ने शामली और मुजफ्फरनगर जिले के कार्यक्रम को लेकर तैयारी करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री कार्यक्रम के मद्देनजर मीडिया कर्मियों के पास बनाने के लिए फोटो मांग लिया गए हैं, डीएम के मुताबिक मुख्यमंत्री मंडलीय बैठक लेंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
0 Comments