देवबंद: छात्रा को जबरदस्ती उठाकर ले जाने का प्रयास कर रहे युवकों की ग्रामीण ने की जमकर धुनाई, कमरे में किया बंद।

देवबंद: छात्रा को जबरदस्ती उठाकर ले जाने का प्रयास कर रहे युवकों की ग्रामीण ने की जमकर धुनाई, कमरे में किया बंद।
देवबंद: चरथावल थाना क्षेत्र की छात्रा देवबंद क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़ती है। सोमवार को है स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कॉलेज आई थी। वापस लौटते समय रणखंडी गांव के निकट दो युवकों ने छात्रा को रोका और उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। इतना ही नहीं दोनों उसे जबरन उठाकर ले जाने का प्रयास करने लगे। जैसे ही छात्रा ने शोर मचाया तो वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। दोनों आरोपितों को लोगों ने पकड़ा और धुनाई करते हुए कमरे में बंद कर दिया। 
सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेते हुए आरोपितों को अपने कब्जे में लिया और कोतवाली ले आई। शाम के समय छात्र के पिता ने पुलिस को तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा का कहना है कि छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपित दानिश व शाहिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश