देवबंद में पैसों के लेनदेन को लेकर युवक की गला रेत कर हत्या, एक आरोपित गिरफ्तार।
देवबंद: पैसों के लेनदेन की रंजिश में युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। मृतक युवक नानौता का रहने वाला था। जिसका शव पुलिस ने देवबंद क्षेत्र में साखन नहर के निकट से बरामद किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नानौता थाना क्षेत्र के गांव माधोपुर निवासी जोगेंद्र देवबंद कोतवाली पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि उसका 20 साल का इकलौता बेटा अर्जुन मजदूरी का कार्य करता है। बताया कि उसका बेटा देवबंद के सराए मलियान निवासी मोहित समेत कई युवकों के साथ पूर्व में काम करने के लिए बाहर गया था। तभी से पैसों की लेनदेन को लेकर इनमें रंजिश चल रही थी। बीते कल से उनका पुत्र लापता है। कुछ लोगों ने बेटे अर्जुन को मोहित समेत तीन युवकों के साथ जाते देखा था और वह तभी से लापता बना हुआ है। हरकत में आई पुलिस ने तलाश शुरू की। इस बीच साखन नहर के पास किसी युवक का गला रेता शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो उक्त शव अर्जुन का था। बाद में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर मोहल्ला सराय मालियान निवासी आरोपित मोहित को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि आरोपी मोहित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
समीर चौधरी।
0 Comments