गन्ना मूल्य बढ़ाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का प्रदर्शन, सीएम को भेजा ज्ञापन।
देवबंद: गन्ना भाव 450 रुपये कुंतल करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय किसान-मजदूर संगठन ने धरना प्रदर्शन किया। साथ ही विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया।
सोमवार को राष्ट्रीय किसान-मजदूर संगठन के बैनर तले किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। संगठन के जिला प्रवक्ता नवाब प्रधान ने कहा कि किसानों की अनदेखी चरम पर है। लागत के हिसाब से फसल का मूल्य नहीं मिल पा रहा है।
मिलों से बकाया गन्ना भुगतान दिलाने में भी सरकार नाकाम साबित हो रही है। कहा कि वर्ष 2018 में विधान सभा में एक प्रश्न के उत्तर में तत्कालीन गन्ना मंत्री ने गन्ना उत्पाद की लागत 294 रुपये बताई थी। जबकि अब गन्ना उत्पादन पर 25 से 30 फीसदी लागत बढ़ गई है। इसलिए सरकार को नवीन सत्र में गन्ना मूल्य 450 रुपये कुंतल घोषित करना चाहिए। धरना प्रदर्शन उपरांत किसानों ने एसडीएम दीपक कुमार के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में गन्ना भाव 450 रुपये कुंतल घोषित करने, बकाया गन्ना भुगतान दिलाए जाने तथा गन्ना भुगतान को दो सप्ताह विलंब होने पर ब्याज के साथ भुगतान कराए जाने समेत कई मांगें की गई। इस मौके पर सचिन गुर्जर, प्रमोद यादव, संदीप चौधरी, कृष्णपाल, विरेंद्र यादव, संजीव कुमार, लक्ष्मण चौधरी, रणवीर सिंह गुर्जर, प्रमोद कुमार, सुमित कुमार और मुकेश कुमार आदि मौजूद
रहे।
समीर चौधरी रियाज़ अहमद।
0 Comments