बाईक सवार युवक महिला का बैग छीन कर फरार, शिकायत मिलने पर जांच में जुटी देवबंद पुलिस।

बाईक सवार युवक महिला का बैग छीन कर फरार, शिकायत मिलने पर जांच में जुटी देवबंद पुलिस।
देवबंद: सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे-59 पर एक बाइक सवार व्यक्ति महिला से बैग छीनकर फरार हो गया। बैग में हजारों रुपये की नकदी थी। टैंपों चालक ने बाइक सवार का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आ सका। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
तलहेड़ी बुजुर्ग गांव निवासी शबनम मंगलवार को अंबहेटा गांव स्थित अपनी ससुराल जा रही थी। वह तलहेड़ी से टैंपों में बैठकर देवबंद पहुंची और यहां हाईवे स्थित जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के सामने दूसरी सवारी लेने के लिए टैंपों से उतर गई। जैसे ही वह टैंपों से उतरी इसी दौरान पीछे से आया बाइक पर सवार व्यक्ति उसके हाथ से बैग छीनकर फरार हो गया। शोर मचाया तो टैंपों चालक ने बाइक सवार का पीछा किया। लेकिन वह हाथ नहीं आ सका। पीडिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। शबनम ने बताया कि बैग में करीब आठ हजार रुपये की नकदी, मोबाइल व अन्य सामान रखा था। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश