ईदगाह कमेटी की ओर से ईदगाह मैदान में किया गया ध्वजारोहण,अमृत महोत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान।

ईदगाह कमेटी की ओर से ईदगाह मैदान में किया गया ध्वजारोहण,अमृत महोत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान।
देवबंद: ईदगाह कमेटी की ओर से आजादी अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता सप्ताह के अवसर पर ईदगाह मैदान में तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया और सभी से आजादी अमृत महोत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर हर घर तिरंगा और घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।
शनिवार को ईदगाह कमेटी के सचिव मोहम्मद अनस सिद्दीकी और कमेटी के सदस्यों ने ईदगाह मैदान में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कमेटी के सदस्य और जामिया तिब्बिया देवबंद के सचिव डॉ. अनवर सईद ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में हमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और अपने बुजुर्गों की कुर्बानियों के बारे में नई पीढ़ी को बताना चाहिए।
इस अवसर पर मुस्लिम फंड देवबंद के प्रबंधक सुहेल सिद्दीकी, पूर्व पालिकाध्यक्ष इनाम कुरैशी, मदनी टूर एंड ट्रेवल्स के डायरेक्टर उमैर अहमद उस्मानी और फैजी सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश