पिता ने बेटी के मंगेतर पर लगाया दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप, भाई-भाभी सहित चार के खिलाफ दी तहरीर।

पिता ने बेटी के मंगेतर पर लगाया दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप, भाई-भाभी सहित चार के खिलाफ दी तहरीर।
देवबंद: कोतवाली क्षेत्र निवासी पीडित पिता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए पुत्री के मंगेतर पर उसके साथ दुष्कर्म कर विषेला पद्धार्थ देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पीडित ने पुत्री की हत्या के चार दिन बाद कोतवाली पहुंच थाना नकुड के गांव नलाना निवासी मंगेतर के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या की कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
कोतवाली में दी तहरीर में पीडित पिता ने बताया कि उसकी पुत्री (21)का विवाह थाना नकुड क्षेत्र निवासी नलाना के साथ विवाह तय हुआ था। बताया कि दो माह बाद पुत्री का विवाह होना था। पीडित पिता के मुताबिक बीती छह अगस्त को उसकी पुत्री को घर में अकेला देख उसका मंगेतर बहला-फुसला अपने साथ ले गया। पीड़ित के मुताबिक ढुंढ़ने के दौरान जानकारी करने पर पता चला कि पुत्री अपने मंगेतर के साथ जाती हुई देखी गई है। जिसके बाद वह मंगेतर के घर पहुंचा तो वहां पता चला कि पुत्री के बीमार होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके मुताबिक जब वह आठ अगस्त को अस्पताल पहुंचा तो पुत्री ने बताया कि उसके साथ दुष्कर्म कर विषेला पद्धार्थ दिया है। जिसमे मंगेतर के भाई-भाभी भी शामिल है। पीडित पिता ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि 9 अगस्त को जब वह पुन: अपनी पुत्री से मिलने अस्पताल पहुंचा तो उसे बताया गया कि उसकी पुत्री की मौत हो गई है और मंगेतर के परिजन शव ले गए हैं। आरोप है कि जब वह मंगेतर के घर पहुंचा तो पता चला कि पुत्री का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है। जिसके चलते वह सदमे में आ गया। पीडित ने आरोपी मंगेतर और उसके भाई व भाभी के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केंतुरा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच उपरांत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश