देवबंद पुलिस ने बैटरी चोरी की दो घटनाओं सहित तीन वारदातों में शामिल आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

देवबंद पुलिस ने बैटरी चोरी की दो घटनाओं सहित तीन वारदातों में शामिल आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
देवबंद: देवबंद पुलिस द्वारा तलहेड़ी सहित तीन अलग स्थानों पर हुई बैटरा चोरी की घटनाओं का अनावरण करते हुए आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।
थाना पुलिस द्वारा बताया गया कि कालू उर्फ विश्वास पुत्र खजान सिंह निवासी ग्राम तलहेड़ी बुजुर्ग थाना देवबंद द्वारा अपनी दो जेसीबी की बैटरी व ट्रैक्टर से एक बैटरी चोरी होने के संबंध में थाने पर तहरीर देकर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसमें देवबंद थाना पुलिस द्वारा उस घटना का अनावरण करते हुए अक्षय पुत्र मांगेराम उम्र 30 वर्ष, आशु पुत्र धारासिंह 21 वर्ष व घोलू उर्फ अवनीश भास्कर पुत्र संजय 19 वर्ष निवासीगण भाटखेड़ी थाना नागल जिला सहारनपुर को राधा स्वामी सत्संग भवन देवबंद से समय करीब साढ़े पांच बजे मय चोरी की बैटरी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उपरोक्त तीनों अपराधियो को धारा 379 में निरूद्ध कर जेल भेज दिया गया है।
वहीं, पुलिस ने मोहल्ला गुज्जरवाड़ा निवासी शाहरुख और इमरान को तल्हेडी चुंगी के निकट से चोरी के दो बैटरों के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। उक्त दोनों बैटरें गांव इबादुल्लाहपुर निवासी दिलशाद के ट्रक से चोरी किए गए थे। उधर, पुलिस ने गांव चौंदाहेड़ी निवासी गुरमीत को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। हालांकि दो चोरी की घटना में शामिल दो आरोपी अभी पुलिस पकड़ से बाहर हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर केंतुरा, तलहेड़ी बुजुर्ग चौकी इंचार्ज सुनील कुमार, एसआई आदेश पांचाल, एसआई ललित तोमर, सतीश कुमार, संदीप भाटी व अंकित कुमार आदि शामिल रहे।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश