सपा नेता द्वारा त्यागी समाज को महिला विरोधी बताने पर त्यागी समाज में कड़ा रोष, पुलिस पर लगाया त्यागी समाज के व्यक्ति के उत्पीड़न का आरोप, सीएम को भेजा ज्ञापन।
देवबंद: त्यागी सभा देवबंद ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पुलिस पर त्यागी समाज के व्यक्ति के परिवार का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया, साथ ही सपा नेता पर त्यागी समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
सोमवार को एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे त्यागी सभा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सभा के अध्यक्ष विनय त्यागी के नेतृत्व में एसडीएम दीपक कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक ज्ञापन भेजकर पुलिस पर त्यागी समाज के व्यक्ति श्रीकांत त्यागी के परिवार के साथ अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया।
ज्ञापन में कहा गया है कि त्यागी समाज का एक व्यक्ति श्रीकान्त त्यागी नोएडा में परिवार सहित रहता है। सोशल मीडिया पर एक आधी अधुरी फिल्म दिखाकर उसको महिला विरोधी बताया गया है तथा बिना जांच किये ही पुलिस द्वारा श्रीकान्त त्यागी के परिवार के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है तथा उसकी पत्नी को थाने में बैठा रखा है जिससे उसके बच्चे दहशत में है। इस प्रकरण से त्यागी समाज अंतयन्त चिंतित व गुस्से में है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जाँच कराई जाए तथा जिन पुलिस कर्मियो ने श्रीकान्त त्यागी के परिवार को प्रताडित किया है, उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।
उधर, टीवी चैनल पर सपा नेता सुनील यादव द्वारा त्यागी समाज को महिला विरोधी बताते हुए की गई टिप्पणी को लेकर त्यागी समाज में कड़ा रोष पाया जा रहा है। त्यागी सभा ने सीओ देवबंद रामकरण सिंह को सपा नेता के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में जसवीर सिंह त्यागी जनार्दन त्यागी विनय त्यागी मनोज त्यागी, अभिषेक त्यागी, मनीष त्यागी, दीपक त्यागी, सुशील त्यागी, प्रमोद त्यागी, आशीष त्यागी सहित काफी संख्या में त्यागी समाज के लोग शामिल रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments