रेलवे रोड पर बड़े हादसे को दावत दे रहे विद्युत पोल को बदलवाने की मांग।
देवबंद: रेलवे रोड पर सरकारी अस्पताल के बाहर लगा विद्युत पोल बड़े हादसे को दावत दे रहा है और कभी भी टूट कर गिर सकता है, जो बड़े हादसे का कारण बन सकता है, रेलवे रोड के दुकानदारों ने उक्त पोल को विद्युत विभाग से बदलवाने की मांग की है।
अतिवियस्त रेलवे रोड पर सरकारी अस्पताल के बाहर लगा लोहे के विद्युत पोल का निचला हिस्सा बिल्कुल गल चुका है, जो कभी भी टूट कर गिर सकता है और बड़े हादसे का कारण बन सकता है। इस विद्युत पोल के कारण बड़ी दुर्घटना होने का खतरा जताते हुए क्षेत्र वासियों और दुकानदारों ने उक्त पोल को विद्युत विभाग से बदलवाने की मांग की है। रेलवे रोड के दुकानदार नीरज त्यागी, मंगू सेन, बिजेंदर सिंह, दीपक, भूपेंद्र सिंह आदि ने विद्युत विभाग से उक्त पोल को अति शीघ्र बदलवाने की मांग की है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments