श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर देवबंद के सरकारी अस्पताल के गेट पर निकला नाग-नागिन का जोड़ा, मचा हड़कंप।
देवबंद: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देवबंद के सरकारी अस्पताल के गेट बाहर जमा गंदगी के ढेर से अचानक निकले नाग-नागिन के जोड़े को देखकर हड़कंप मच गया। वहीं एक साथ दो सांपों को देखकर दहशत से अस्पताल कर्मी भी अंदर ही दुबक गए। बाद में सांपों के जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार की शाम सरकारी अस्पलाल के बाहर गेट पर जमा गंदगी ढेर से अचानक नाग-नागिन का जोड़ा प्रकट हो गया। हालांकि एक सांप पहले ही इधर उधर हो गया जबकि दूसरा काफी देर तक वहीं मौजूद रहा, जिसे देख कर मौके पर अफरा तफरी मच गई। इस दौरान कई लोग सांप को धार्मिक भावना से भी देख रहे थे। दहशत के कारण अस्पताल कर्मी भी अंदर ही दुबके रहे। जन्माष्टमी के अवसर पर प्रकट हुए सांपों को ना किसी ने नुकसान पहुंचाया और ना ही सांपो ने किसी के नुकसान पहुंचाया, कुछ देर बाद सांप जहां से आए थे वहीं चले गए, जिस के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments