नगर पालिका की लापरवाही के चलते खुले पड़े मैन हॉल से नाले में गिरा चार वर्षीय मासूम बच्चा, लोगों के शोर मचाने पर बमुश्किल बची जान।
देवबंद: नगर पालिका परिषद की लापरवाही के चलते मोहल्ला खानकाह में बड़ा हादसा होने से रह गया। दुकान से टॉफी लेकर जा रहा चार वर्षीय बालक खुले मैनहॉल से नाले में गिर गया। गनीमत रही कि एक शख्स की नजर उस पर पड़ गई और उसने शोर मचा दिया। वरना बालक की जान जा सकती थी।
मोहल्ला खानकाह निवासी मो. आदिल चार वर्षीय बेटे हबीब को टॉफी दिलाने के लिए पडोस में स्थित दुकान पर गया था। टॉफी दिलाकर बच्चे को घर की तरफ भेज दिया। इसी दौरान हबीब दुकान के पास खुले मैनहॉल से नाले में गिर गया। इस दौरान दुकान पर सामान देने आए सेल्समैन मुरसलीन की नजर उस पर पड गई और उसने शोर मचा दिया। वहां इकट्ठा हुई भीड़ ने बामुश्किल बालक को बाहर निकाला। पालिका की लापरवाही से मोहल्लावासियों में भारी गुस्सा बना हुआ है। लोगों का कहना है कि कई जगह नाले के मैनहॉल के जाल टूट चुके हैं और वह खुले ही पड़े हैं। जिनमें आए दिन हादसे होते रहते हैं। इसी तरह मोहल्ला बड़जियाउलहक, मदनी रोड, एचएवी इंटर कॉलेज, मुलतानियान और मोहल्ला नेचलगढ़ में भी जाल टूटने के कारण नाले के मैनहॉल खुले पड़े हैं। जिसमें अनेकों बार हादसे हो चुके हैं। लेकिन पालिका कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है।
जल्द बंद कराए जाएंगे मैनहॉलः पालिकाध्यक्ष
देवबंद। पालिकाध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी का कहना है कि जहां मैनहॉल खुले हैं उनको जाल लगवा कर जल्द ही बंद कराया जाएगा। कई बार जाल लगवाए जा चुके हैं। लेकिन वह चोरी कर लिए जाते हैं। जिस वजह से मैनहॉल खुले हुए हैं।
0 Comments