अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा की अस्मत तार तार करने वाले सिपाही को देवबंद पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
देवबंद: कोतवाली क्षेत्र निवासी बीएसएसी की छात्रा ने अमरोहा में तैनात सिपाही पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। छात्रा के पिता द्वार शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जनपद अमरोहा के बछराऊं थाने में तैनात सिपाही ने देवबंद क्षेत्र निवासी बीएसएसी की छात्रा का फोटो एडिट कर उसे ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। खाकी को कंलकित करने वाले आरोपी सिपाही के खिलाफ पुलिस ने देवबंद में मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीडित पिता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि कोतवाली क्षेत्र के गांव नूरपुर निवासी संदीप उसकी पुत्री को एक वर्ष से परेशान कर रहा था। आरोप है कि संदीप ने उसकी पुत्री का फोटो एडिट कर अश्लील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने लगा। आरोप है कि संदीप ने सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने का भय दिखाकर 29 जुलाई को पुत्री को फोन से प्रेक्टिकल की झूठी सूचना देकर सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाईवे पर बुला लिया। इतना ही नहीं एक होटल में ले जाकर पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। बाद में पुत्री ने घर आकर उन्हें आपबीती सुनाई। पुलिस ने संदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। सीओ रामकरन सिंह ने बताया कि आरोपी संदीप जनपद अमरोहा के बछराऊं थाने में सिपाही के पद पर तैनात है। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
समीर चौधरी।
0 Comments