श्री सनातन धर्म सेवा ट्रस्ट की ओर से हुआ अभिनंदन समारोह का आयोजन, राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह का किया गया सम्मान।

श्री सनातन धर्म सेवा ट्रस्ट की ओर से हुआ अभिनंदन समारोह का आयोजन, राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह का किया गया सम्मान।
देवबंद:  श्री सनातन धर्म सेवा ट्रस्ट (रजि.) के अभिनंदन समारोह में लोकनिर्माण विभाग राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह का सम्मान किया गया। साथ ही उनके द्वारा किए गए जा रहे कार्यों की जमकर प्रशंसा की गई।
रविवार की रात्रि हाईवे स्थित कृष्णा पैलेस में आयोजित अभिनंदन समारोह में राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि श्री सनातन धर्म ही हमारी संस्कृति को जीवित रखने का कार्य कर रहा है। सभी को चाहिए कि वह अपने बच्चों को अच्छे संस्कार व शिक्षा देकर समाज और देश को आगे बढ़ाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि श्री सनातन धर्म सेवा ट्रस्ट के कार्य सराहनीय है। समय समय पर संगठन द्वारा सेवाभाव के कार्य किए जाते हैं उनसे दूसरे लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। अध्यक्ष राकेश सिंघल, महामंत्री रितेश बंसल व वरिष्ठ समाजसेवी अशोक गुप्ता ने भी विचार रखे। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित कालिका प्रसाद, पंडित संजय शर्मा व पंडित शशिकांत शर्मा द्वारा हनुमान चालीसा पढ़कर की गई। अध्यक्षता विनोद गुप्ता व संचालन अजय गर्ग और हितेश बंसल ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान ट्रस्ट की और से विभिन्न मांगों को लेकर 17 सूत्रीय मांग पत्र भी राज्यमंत्री को सौंपा गया। इसमें चौ. राजपाल सिंह, सतीश गिरधर, विशाल गर्ग, सुशील सिंघल, राजकिशोर गुप्ता, राकेश अग्रवाल, नरेंद्र बंसल, राजीव गुप्ता, हरिओम सिंघल अंकित राणा आदि मौजूद रहे। वहीं, राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा की ओर से राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह का अभिनंदन किया गया। इस दौरान मोर्चा के पदाधिकारियों ने उनका पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। इसमें बिरला सूद, अशोकानंद, राहुल वाल्मीकि, सतीश लहरी, अविनाश वाल्मीकि, सतीश प्रधान आदि मौजूद रहे। 

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश