आजादी के अमृत महोत्सव पर फिट इंडिया मूवमेंट के तहत कर्नल कृष्ण सिंह दिल्ली से लखनऊ तक पैदल तिरंगा यात्रा पर निकले, देवबंद में हुआ स्वागत।

आजादी के अमृत महोत्सव पर फिट इंडिया मूवमेंट के तहत कर्नल कृष्ण सिंह दिल्ली से लखनऊ तक पैदल तिरंगा यात्रा पर निकले, देवबंद में हुआ स्वागत।
देवबंद: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर फिट इंडिया मूवमेंट के तहत कर्नल कृष्ण सिंह दिल्ली से लखनऊ तक पैदल तिरंगा यात्रा लेकर चल रहे हैं 
जहां आज वह तिरंगा यात्रा लेकर देवबंद पहुंचे इस दौरान उनका कई जगह स्वागत भी किया गया है।
तिरंगा यात्रा के देवबंद पहुंचे पर कर्नल कृष्ण सिंह ने बताया कि आज़ादी का 75 वा महोत्सव चल रहा है और 75 साल हमारी जिंदगी में केवल एक बार आएंगे इसको यादगार बनाने के लिए हम खून तो नहीं बहा सकते लेकिन कम से कम अपना पसीना जरूर बहा सकते हैं इसलिए हम 75 किलोमीटर रोज पैदल चलते हैं हमने यह यात्रा दिल्ली से शुरू की है और हमारी यह यात्रा लखनऊ जाकर समापन होगी जहाँ प्रदेश के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री सहित अन्य लोग भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान सपा नेता राव कारी साजिद मौजूद रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश