देवबंद में 9 सितंबर को आएंगे कन्हैया मित्तल।

देवबंद में 9 सितंबर को आएंगे कन्हैया मित्तल।
देवबंद: श्री श्याम सलोना सेवा ट्रस्ट की मीटिंग वेद विहार स्थित हनुमान जी पर हुई, जिसमें 9 सितंबर को श्री श्याम वंदना महोत्सव पर चर्चा हुई।
ट्रस्ट के मुख्य सलाहकार हरिओम सिंघल, अध्यक्ष अमित गर्ग ने कहा की 9 सितंबर को "जो राम को लाए हम उनको लाएंगे" के भजन गाने वाले सुप्रसिद्ध भजन सम्राट कन्हैया मित्तल 9 सितंबर को देवबंद आयगे।
जो खाटू श्याम के गुणगान करें श्याम महोत्सव देवी कुंड स्थित मेला ग्राउंड पर होगा जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है जिस की उचित व्यवस्था की जाए।
बैठक में मनोज बंसल, शुभम अग्रवाल, विनय गुप्ता, ईशात गोड,  मनीष भारती, सजीव अग्रवाल, विकास चौधरी, मोनु सैनी,  रोहित सिंघल, यश बंसल ,मनोज नामदेव, अंकित राणा, परवेश सैनी, गुड्डू राठी, नीरज सिघल, अनुराग अग्रवाल, अमृत राना, निशु मित्तल, दिपाशु मित्तल, हर्षित अरोडा, अकुर कुमार आदि उपस्थित थे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश