शोभायात्रा से पूर्व राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह द्वारा किया गया प्रभु रथों का पूजन एवं रथों पर धर्म ध्वज स्थापित।

शोभायात्रा से पहले राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह द्वारा किया गया प्रभु रथों का पूजन एवं रथों पर धर्म ध्वज स्थापित।
देवबंद: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्राचीनतम एवं परम्परागत श्रीकृष्ण रथयात्रा महोत्सव (विशाल शोभायात्रा) देवबंद मेन बाजार स्थित प्राचीन ठाकुरद्वारा मंदिर से भ्राद्रपद कृष्ण पक्ष दशमी आज धार्मिक विधि विधान से प्रारंभ होगी।
शोभायात्रा का शुभारम्भ मंदिर गेट पर नारियल तोडकर श्रीमती मालतीदेवी (ब्लाक प्रमुख पुरकाजी) एवं धनप्रकाश करेंगे। इससे पूर्व मौहल्ला छिम्पीवाडा स्थित वेद-ज्ञान श्रीकृष्ण रथशाला पर प्रभु रथों का पूजन एवं रथों पर धर्म ध्वज स्थापित कुंवर बृजेश सिंह राज्य मंत्री PWD उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया, जबकि श्रीकृष्ण रथशाला शिखर पर धर्म ध्वज की स्थापना समाजसेवी एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक गर्ग ने किया। 
शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण जहाँ स्वर्णिम रथ पर प्रभु के विराजमान होकर श्रद्धालुजनो को पग-पग पर अभिभूत करना होता है वही श्रद्धालुजनो द्वारा प्रभु के रथों पर सारथी, चंवर ढुलाने, प्रसाद वितरण आदि की बोलियों को बडचढ कर बोलकर अपने नाम पर लेकर सौभाग्य समझते हैं। 
श्रीकृष्ण रथ यात्रा महोत्सव की आयोजन समिति ( मंदिर कमेटी) श्री पंचायती ठाकुरद्वारा सभा (रजि) देवबन्द की ओर से बोलियों का संचालन राजीव गुप्ता व राधेश्याम गर्ग ने संयुक्त रूप से किया। 
इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष विनोद प्रकाश गुप्ता, महामंत्री अशोक कुमार गुप्ता पत्रकार, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार अग्रवाल, मुकेश गर्ग, सुशील गुप्ता, श्रवण कुमार सिंघल, पवन पाल, पवन धीमान, रमणहरि गुप्ता, तनुज गर्ग व राकेश सिंघल, देवीशरण अग्रवाल, विशाल गुप्ता, अमित तायल, अक्षय बंसल, विजय गुप्ता, सत्यम गुप्ता, सौरभ बंसल, राजकिशोर गुप्ता, आदि काफी संख्या में श्रद्धालुजनो ने बोली कार्यक्रम मे सम्मिलित होकर आनन्द प्राप्त किया। कार्यक्रम शोभायात्रा से एक दिन पूर्व संध्या 20 अगस्त शनिवार को ठाकुरद्वारा मंदिर में प्रभुत्व के समक्ष बडे ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।

रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश