स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भव्य कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।

स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भव्य कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
देवबंद: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्टेट हाईवे पर स्थित ग्लोबल नॉलेज पार्क, स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आजादी के 75वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
समारोह का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन साद सिद्दीकी, को-चेयरमैन अहमद सिद्दीकी, प्रधानाचार्य बहारूल इस्लाम ने ध्वजारोहण के साथ किया। 
तत्पश्चात स्कूल के छात्र छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। राष्ट्रगान के बाद बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। कक्षा 2 व 3 के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका प्रस्तुत कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 
कार्यक्रम का संचालन स्कूल के विद्यार्थियों मिश्कात, जाहरा, अब्दुल रज्जाक, निदा आदि ने बड़े ही आत्मविश्वास के साथ किया। विभिन्न विद्यार्थियों ने बड़े ही जोश के साथ भाषण प्रस्तुत किए व अन्य छात्रों ने बड़े ही शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था।  
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन साद सिद्दिकी ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में बताया।  को-चेयरमैन अहमद सिद्दीकी ने बच्चों को बताया कि कैसे देवबंद के उलेमाओं ने आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया।  स्कूल के मॉनिटरिंग हेड मलिक मुअज्जम ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। अंत में प्रधानाचार्य डॉ. बाहर उल इस्लाम ने समस्त प्रतिभागियों की प्रशंसा की और साथ ही साथ समस्त स्टाफ को अपना पूरा सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर स्कूल के समस्त स्टाफ ने अपना पूरा सहयोग दिया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश