नवाज़ गर्ल्स स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों के साथ प्रस्तुत किए सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम।

नवाज़ गर्ल्स स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों के साथ प्रस्तुत किए सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम।
देवबंद: नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल देवबंद में 75वें स्वतंत्रता दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रांगण में अध्यापक डी० एस० पाठक ने ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। छात्राओं ने देशभक्ति गीतों और रंगारंग प्रस्तुती से सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ नन्ने मुन्ने बच्चों के देशभक्ति नृत्य से हुआ। उसके पश्चात सभी हाउस की छात्राओं ने भाषण, गीत और देशभक्ति नृत्यों से मंच को हर्षोल्लास से भर दिया। छात्राओं की प्रस्तुती को देखकर अध्यापकों और अन्य छात्राओ में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया।
अपने संबोधन में प्रधानाचार्य फौजिया खान ने स्वतंत्रता सेनानिओं के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए आजादी के योगदान में उनके द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि भले ही हम आज आजाद हैं लेकिन किन मुश्किलातो और किन हालातों और अनथक किए गए प्रयासों की वजह से ही हमें आजादी मिली है। यह हमेशा याद रखने वाली बात है क्योंकि इस आजादी को पाने में अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। तब जाकर हमें यह आजादी मिली और आज हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम इस आजादी को बरकरार रखे। अपने देश को उन्नति की राह पर ले जाने के लिए हमेशा तत्पर और उसकी सुरक्षा के लिए भी हमेशा तत्पर रहें।

इस अवसर पर एडमिनिस्ट्रेटर अब्दुल्लाह नवाज़ खान आसिफ अली, आमिर, रफ़ी, अनस उस्मानी, रविश कमाल सहित स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश