देवबंद पुलिस ने किया बड़े बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 6 बाइकों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार।
देवबंद: देवबंद कोतवाली पुलिस ने बड़े मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 6 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके तीनों को जेल भेज दिया जबकि उनके एक साथी की तलाश जारी है।
बृहस्पतिवार को देवबंद कोतवाली पुलिस ने मंगलोर पुलिस चौकी के निकट मंगलौर रोड से तीन बाइक चोरों को उस समय गिरफ्तार किया जब वह बाइक चोरी करने की फिराक में थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से चोरी की 6 मोटरसाइकिल बरामद की है।
कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि पुलिस ने बड़े मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन चोरों साहिब पुत्र जहीर हसन निवासी हाशिमपुरा थाना देवबन्द, जोनी पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम हाशिमपुरा थाना देवबन्द और शाहनवाज पुत्र फैयाज निवासी हाशिमपुरा थाना देवबंद को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशादेही पर पुलिस ने अलग अलग स्थानों से चोरी की 6 मोटरसाईकिलें बरामद की है। पकड़े गये चोरों ने 6 मोटरसाइकिल को चुराने की घटना का इकबाल किया है। आरोपियों ने अपने एक साथी नीतीश पुत्र नरेंद्र निवासी हाशिमपुरा को भी घटना में शामिल होना बताया है जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है।
उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके जेल भेज दिया गया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments