अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण और नकदी पर किया हाथ साफ, पीड़ित ने ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचकर लगाई कार्रवाई की गुहार।

अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण और नकदी पर किया हाथ साफ, पीड़ित ने ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचकर लगाई कार्रवाई की गुहार।
देवबंद: अज्ञात चोरों रात के किसी पहर मकान की विंडो तोड़कर घर में घुस गए और लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण व नकदी साफ कर दी। पीड़ित ने ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की गुहार लगाते हुए चोरी किया गया सामान बरामद करने की मांग की है।
गुरुवार की ओर कोतवाली में ग्रामीणों के साथ पहुंचे गांव चौन्दाहेडी निवासी रविंद्र पुत्र छतर सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बुधवार की रात्रि को अपने मकान में अपने परिवार सहित सोया हुआ था। 
बताया कि प्रार्थी जब बृहस्पतिवार की सुबह करीब 4:30 बजे उठा तो देखा कि प्रार्थी के मकान का बाईपास की तरफ स्थित जंगला उखड़ा हुआ है जिस पर प्रार्थी ने अन्दर जाकर मकान के अन्दर देखा तो प्रार्थी की सैफ अलमारी का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखी दो तोले की सोने की चैन, एक तोले की सोने की बाली, चांदी की पाजेब व 1,30,000/ रू0 नकदी गायब थी। घटना के बाद परिवार के अन्य लोगों को जगाया और चोरों की तलाश में इधर-उधर छानबीन की लेकिन काफी तलाश के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित ने बताया कि अज्ञात चोर उसके घर से चोरी की घटना अंजाम देकर फरार हो गए, तत्काल पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और इस घटनास्थल का जायजा लिया।
डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों की काफी तलाश की लेकिन अभी तक अज्ञात चोरों का कोई सुराग नहीं लगा
पीड़ित ने पुलिस से मामला दर्ज करके अज्ञात चोरों को गिरफ्तार करने और चोरी किया गया उसका माल बरामद करने की मांग की है। पुलिस के अनुसार घटना की जांच की जा रही है जल्दी ही अज्ञात चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश