बिजली विभाग के जेई पर किसानों ने लगाए गंभीर आरोप, 28 अगस्त को देंगे धरना, देवबंद में अवैध उगाई का आरोप।

बिजली विभाग के जेई पर किसानों ने लगाए गंभीर आरोप, 28 अगस्त को देंगे धरना, देवबंद में अवैध उगाई का आरोप।
देवबंद: राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की बैठक में किसानों ने खेड़ामुगल बिजलीघर के जेई और लाइनमैनों पर गंभीर आरोप लगाए। साथ ही इनके उत्पीड़न के खिलाफ आगामी 28 अगस्त को धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।

सोमवार को खेड़ामुगल में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला प्रवक्ता नवाब सिंह ने आरोप लगाया कि खेड़ामुगल बिजलीघर के जेई बिजली बिल बकाया होने के नाम पर लाइनमैनों को भेजकर किसानों के कनेक्शन कटवाते हैं और बाद में उनसे अवैध उगाही की जा रही है। इतना ही नहीं जब जेई से इस संबंध में शिकायत की जाती है तो वह लाइनमैन के पक्ष की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जेई प्रताप सिंह ने किसानों के आरोपों को निराधार बताया है। कहा कि वह अधिकारियों के दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं।

उधर, मोहल्ला किला और खानकाह के जेई पर भी लोग उत्पीड़न के आरोप लगा रहे हैं। यहां भी जेई द्वारा लाइनमैनों के माध्यम से अवैध रुप से उगाही की शिकायतें मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश