गोकशी के आराेप में एक गिरफ्तार, 15 किलो मांस बरामद।
देवबंद: बचीटी गांव में गोकशी कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से मांस व कटान के उपकरण बरामद हुए हैं। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
खेड़ामुगल क्षेत्र के बचीटी गांव में रविवार की देर रात्रि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोकशी कर रहे मुराद अली उर्फ पीड़ा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास करीब 15 किलो मांस और कटान के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने पशु चिकित्सक से बरामद मांस की जांच कराई, जिसे गोमांस बताया गया। पुलिस का कहना है कि सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। आरोपी को गोवध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments