पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में मुंबई के शैक्षिक ट्रस्ट के सौजन्य से शैक्षिक वर्कशाप का आयोजन, आधुनिक युग में छात्राओं को दिए आगे बढ़ने के टिप्स।

पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में मुंबई के शैक्षिक ट्रस्ट के सौजन्य से शैक्षिक वर्कशाप का आयोजन, आधुनिक युग में छात्राओं को दिए आगे बढ़ने के टिप्स।
देवबंद: नगर की प्रसिद्ध शैसिक संस्था पब्लिक गर्ल्स इन्टर कालेज में मुम्बई (महाराष्ट्र) के शैक्षिक ट्रस्ट जदीद अन्जुमन व राजा रहबर असरार यूनिवर्सल फाउण्डेशन (R.R-AUM) के सौजन्य से एक शैक्षिक वर्कशाप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और ट्रस्ट के महासचिव एवं ट्रेनर असरार अहमद ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान आधुनिक युग में उच्चशिक्षा ही कामयाबी की कुन्जी है।
उन्होंने कहा कि उनके ट्रस्ट के महत्त्वपूर्ण उ‌द्देश्यों में शिक्षाको उन्नति, उच्चशिक्षा के लिए कात्र-छात्राओ को आकर्षित करना और जीवन में कुछ कर गुजरने का जुनून पैदा करना है। उन्होंने बताया कि आई०ए०एस, आई पी०एस०, मोडकल, इन्जीनियरिंग जैसी परीक्षाओं की तैयारी कराना हमारे विशेष उद्देश्यों में शामिल हैं। ताकि नई पीढ़ी उच्चशिक्षा पाकर इंजीनियर, डाक्टर-सर्जन, वैज्ञानिक, प्रोफेसर वकील, जज एवं उच्चपदों को पाकर जनता की सेवा कर सके। उन्होने बताया कि यदि छात्र-छात्राएँ इस और आकार्षि होते हो और माता पिता अपने बच्चों को उच्चशिक्षा दिलाने में रुचि दिखाते है। तो उनका ट्रस्ट देवबन्द में एक कोचिंग सेन्टर स्थापित करके शिक्षा सेवाएं देने के लिए तैयार है। ट्रेनर असरार अहमद ने बताया कि इस प्रकार की कोचिंग पर लाखों रूपए खर्च होते है लेकिन उनका ट्रस्ट शिक्षा की उन्नति के लिए चन्द हजार में कोचिंग की व्यवस्था करेगा।
उन्होंने बताया कि देवबन्द व आप-पास के क्षेत्रों की शैक्षिक संस्थाओं में दस-दस दिन के कर्कशाप आयोजित किए जाएं और इसके साथ व्यक्तित्व विकास एवं अंग्रजी बोल चाल में युवकों को दक्ष बनाया जाएगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शिक्षा की नगरी से उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा। 
कार्यक्रम के अन्त में सबा हसीब स‌द्दीकी ने ट्रेनर असरार अहमद का आभार व्यक्त किया तथा सभी माता-पिता से अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने का आह्वान किया। इस अवसर पर पब्लिक गर्ल्स इण्टर कालिज का समस्त स्टाफ, छात्राएँ एवं बड़ी संख्या में उनके माता-पिता उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक जैनब सुम्बुल ने चलाया, कार्यक्रम को सफल बनाने में फेजी सिद्दीकी, साफिया गौहर, गजाली, शबाना जकी, रुबीना असरा खान, मनतशा, शाकरा एवं अन्य टीचिंग स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश