आशा किरण वार्ड योजना में देवबंद के वार्ड नंबर 14 को चुना गया आदर्श वार्ड, डीसी और ईओ ने वार्ड सभासद शराफत मलिक को किया सम्मानित।
देवबंद: स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रदेश सरकार द्वारा सफाई स्तर को सुधारने के लिए प्रत्येक जिले में चलाई जा रही आशा किरण वार्ड योजना के अंतर्गत देवबंद के वार्ड नंबर 14 नेचलगढ़ को नगर का "आदर्श वार्ड" चयनित किया गया है। सबसे बेहतर सफाई व्यवस्था के चलते इस वार्ड का चयन हुआ है और इसको अब विशेष रूप से मॉडल वार्ड के रूप में विकसित किया जाएगा।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डिस्टिक कोऑर्डिनेटर और ईओ नगर पालिका ने वार्ड सभासद शराफत मलिक को माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
मंगलवार को मोहल्ला नेचलगढ़ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर जसलीन कौर और ईओ नगर पालिका परिषद डॉक्टर धीरेंद्र कुमार राय द्वारा वार्ड सभासद शराफत मलिक को सम्मानित किया गया और उन बताया कि शासन की आशा किरण वार्ड योजना के अंतर्गत वार्ड नंबर 14 को नगर पालिका परिषद देवबंद का आदर्श वार्ड चुना गया है।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर जसलीन कौर ने आशा किरण वार्ड योजना की जानकारी देते हुए वार्ड वासियों को सफाई व्यवस्था के लिए जागरूक किया, साथ ही बताया कि सरकार द्वारा उनके वार्ड को आदर्श वार्ड के रूप में चुना है। इस योजना में "मेरा कूड़ा मेरी जिम्मेदारी" का नारा सबसे अहम है इसलिए वार्ड के हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी को समझना कर वार्ड को और अधिक साफ-सुथरा और हरा-भरा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर के प्रत्येक नागरिक को सफाई पर ध्यान देना चाहिए।
ईओ डॉक्टर धीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि योजना के अंतर्गत शासन द्वारा वार्ड नंबर 14 का चयन आदर्श वार्ड के रूप में किया गया है।
इस वार्ड में स्वच्छता, जल निकासी, निर्माण कार्यों, बिजली व्यवस्था आदि कार्यों पर फोकस करके वार्ड को माडल वार्ड के रूप में विकसित किया जाएगा। सफाई कर्मचारियों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा। स्वच्छता समितियों के माध्यम से वार्ड के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता का महत्व बताया जाएगा। वार्ड को माडल वार्ड बनाने में जो भी आवश्यकता होगी वह पूरी की जायेगी।
सभासद शराफत मलिक ने शासन प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि वह अपने वार्ड को और अच्छा बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर वार्ड को स्वच्छ व हरा भरा बनाया गया है। उनके द्वारा वार्ड में की गई मेहनत का ही नतीजा है कि उनके वार्ड को आदर्श वार्ड चुना गया है। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि जमाल अंसारी सहित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने शराफत मलिक को बधाई दी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पोपिन कुमार, दिलशाद चार्ली, ताहिर अंसारी, इकबाल, नवाब, शमीम, खुर्शीद अंसारी, सुभाष गुप्ता, नरेश कुमार, अशोक कुमार गुप्ता, रामनाथ सिंह, मुनीम अंसारी, शमशेर, अशरफ कुरेशी, आलम अंसारी, कामिल सलमानी, शमशाद, परवेज़, मुशर्रफ़, जर्रार बैग, इम्तियाज सलमानी, तस्लीम अंसारी, अमन कुरेशी सहित काफी संख्या में वार्ड के लोग मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments