स्वतंत्रता दिवस से पहले देवबंद में NIA और ATS की बड़ी कार्रवाई, संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया, मचा हड़कंप।

स्वतंत्रता दिवस से पहले देवबंद में  NIA और ATS की बड़ी कार्रवाई, संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया, मचा हड़कंप
देवबंद: एनआईए और एटीएस की संयुक्त टीम ने स्वतंत्रता दिवस से पूर्व देवबंद में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। रविवार की तड़के करीब चार बजे की गई एजेंसियों की इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया, हालांकि इस संबंध में स्थानय अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। एनआईए की कार्रवाई के दौरान देवबंद में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
बताया गया है कि एनआईए की टीम ने रविवार की तड़के करीब चार बजे एक हॉस्टल में छापामारी करते हुए वहां से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है जिसका नाम फारुख बताया जा रहा है और वह कर्नाटक का निवासी है। इस कार्रवाई को एनआईए, एटीएस और आईबी की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया है। टीम युवक को गुप्त स्थान पर ले जाकर उससे पूछताछ कर रही है।
स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले एजेंसियों की देवबंद में की गई इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है, हालांकि इस संबंध में स्थानीय अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश