जामिया तिब्बिया देवबंद की ओर से शिव भक्तों के लिए लगाया गया निशुल्क चिकित्सा कैंप, राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन।
देवबंद: जामिया तिब्बिया देवबंद आयुष मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की ओर से कावड़ यात्रा करने वाले शिव भक्तों के लिए निशुल्क चिकित्सा मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को मंगलौर रोड पर कैंप का उद्घाटन लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर उन्होंने जामिया तिब्बिया देवबंद के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि जामिया तिब्बिया देवबंद ने कोविड़ कॉल में भी बेहतरीन चिकित्सा सेवा दी है। उन्होंने शिव भक्तों के लिए लगाए गए इस चिकित्सा कैंप के लिए जामिया तिब्बिया देवबंद और डॉक्टर अनवर सईद की सराहना की और कहा कि यह कैंप भाईचारे और सद्भाव बड़ी मिसाल है। उन्होंने इस सेवा कार्य के लिए जामिया तिब्बिया देवबंद के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी।
इस अवसर पर जामिया तिब्बिया देवबंद के सचिव डॉ. अनवर सईद ने बताया कि जामिया तिब्बिया देवबंद की ओर से मंगलौर पुलिस चौकी के निकट शिव भक्तों के लिए एक हफ्ते के लिए निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाया गया है जिसमें सभी मेडिकल सुविधाएं देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि कैप में डॉक्टर की टीम सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक उपलब्ध रहेगी, इस के अलावा शिव भक्तों के लिए जामिया तिब्बिया देवबंद 24 घंटे सभी मैडिकल सेवाएं उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि इस कैंप की खास बात यह है कि इस में लेग मसाजर की व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर एसडीएम दीपक कुमार, सीओ रामकरण सिंह, कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा, जामिया तिब्बिया देवबंद के एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. अख्तर सईद, प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज सिंघल, संदीप शर्मा, डॉ. सुखपाल सिंह, डॉ. मुजम्मिल हसन, मुर्तज़ा कुरैशी, गौहर नबी, डॉ एहतशामूल हक़, डॉ आसिफ खान, डॉ नासिर अली, सतीश कुमार, डॉ सुदेश, डॉ फसीह, राधा रानी, डॉ संजय शर्मा, दानिश अल्वीदीपक गर्ग विवेक तायल, अनवर इंजीनियर, विपिन गर्ग, विकास त्यागी, जुनैद सिद्दीकी, रविंद्र चौधरी, एड अमित गोयल, अरुण गुप्ता, विशाल गर्ग, सुमित धवन, आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments