संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ आठवीं का छात्र, पीड़ित पिता ने दर्ज कराई गुमशुदगी।

संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ आठवीं का छात्र, पीड़ित पिता ने दर्ज कराई गुमशुदगी।
देवबंद: घर से स्कूल जाने के लिए निकला आठवीं कक्षा का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पीडित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराते हुए सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। 
गुनारसा गांव निवासी वशिष्ठ भाटिया ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसका 13 वर्षीय बेटा हरप्रीत स्टेट हाईवे-59 पर स्थित सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र है। बृहस्पतिवार की सुबह वह साइकिल पर घर से स्कूल जाने के लिए निकला था। लेकिन दोपहर छुट्टी के समय तक भी घर नहीं पहुंचा। जब स्कूल में उसके बारे में जानकारी की गई तो स्कूल प्रबंधन ने बताया कि हरप्रीत स्कूल आया ही नहीं है। जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरु कर दी। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। पुलिस का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरु कर दी गई है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश