खेत की डोल काटने का विरोध करने पर दंपति और बेटे पर हमला करके किया घायल, पुलिस ने किया मामला दर्ज।
देवबंद: भाटौल गांव में खेत की डोल काटने का विरोध करने पर छह लोगों ने घर में घुसकर दंपती और उनके बेटे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गए। पीडित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
भाटौल गांव निवासी राजपाल सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि बृहस्पतिवार को वह पत्नी शिमला और बेटे नीटू के साथ खेत पर काम कर रहा था। इस दौरान उसने बराबर के खेत मालिक को डोल काटकर खेत को अपने में मिलाने का प्रयास करते देखा। आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया तो उक्त व्यक्ति ने अपने पांच अन्य साथियों को बुला लिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुुरु कर दी। राजपाल के मुताबिक वह जान बचाकर घर भाग खड़े हुए। कुछ देर बाद उक्त लोग घर में घुस गए और उनके साथ जमकर मारपीट की। जिसमें तीनों घायल हो गए। शोर मचाने पर आस पडोस के लोगों को आता देख वह जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कराई जा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
समीर चौधरी।
0 Comments