अधिकारियों के आश्वासन पर अंतरराष्ट्रीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी विरेंद्र सिंह ने किया अनशन समाप्त।
देवबंद: मिरगपुर प्रकरण को लेकर अनशन पर बैठे अंतर्राष्ट्रीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौ. विरेंद्र सिंह ने गुरुवार को अधिकारियों के आश्वासन के बाद अनशन समाप्त कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों को ज्ञापन दिया। जिसमें मांस फेंकने की घटना में संलिप्त दोषियों पर रासुका लगाने की मांग की गई।
मिरगपुर गांव में रविवार रात गुरु बाबा फकीरादास मंदिर के समीप मांस पड़ा मिला था। मांस फेंकने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को जेल भेज दिया था। लेकिन इससे ग्रामीण संतुष्ट नहीं थे। बुधवार को ग्रामीणों ने गांव में पंचायत कर पुलिस पर मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाया। अंतर्राष्ट्रीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. विरेंद्र सिंह का कहना था कि पुलिस ने दंगा भड़काने की गरज से अंजाम दी गई घटना के पीछे शामिल साजिशकर्ताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। पंचायत के दौरान पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ चौ. विरेंद्र मंदिर परिसर में अनशन पर बैठ गए थे। गुरुवार को एसडीएम दीपक कुमार और सीओ रामकरण सिंह गांव पहुंचे और ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बाद में अधिकारियों ने जूस पिलाकर विरेंद्र सिंह का अनशन समाप्त कराया। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय किसान यूनियन की तरफ से अधिकारियों को तीन सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा गया।
समीर चौधरी।
0 Comments