देवबंद: केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जनपद के दो दिवसीय दौरे पर है। शुक्रवार को नगर के विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता रेल मंत्री को ज्ञापन देकर कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों के शीघ्र संचालन की मांग करेगी।
गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष सेठ कुलदीप कुमार, समाजसेवी अशोक गुप्ता, अधिवक्ता मनोज सिंघल और उत्तर प्रदेश सिख फोरम के गुरजोत सेठी ने कहा कि देवबंद के लोगों को रेल मंत्री से काफी उम्मीदें है। बताया कि बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन का देवबंद में स्टापेज कराने, प्रयागराज से चलकर मेरठ तक आने वाली संगम एक्सप्रेस ट्रेन का सहारनपुर तक विस्तार करने, फ्रंटियर एक्सप्रेस का स्टापेज कराने, वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेल किराये में छूट को पुन: लागू कराने आदि मांगें रेल मंत्री से की जाएंगी। उधर, भाजपा के पूर्व नगर महामंत्री बिजेंद्र गुप्ता ने कहा कि मेरठ-अंबाला पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन मेरठ से अंबाला आने जाने वाले दैनिक यात्रियों की लाइफ लाइन थी। जिसे कोरोना काल के दौरान बंद कर दिया गया था। जनपद में आए रेल मंत्री से उक्त ट्रेन का संचालन करने की मांग की जाएगी।
समीर चौधरी।
0 Comments