बकायेदारों के खिलाफ विद्युत विभाग ने चलाया महाअभियान, 24 लाख की वसूली के साथ 130 उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन,पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज।

बकायेदारों के खिलाफ विद्युत विभाग ने चलाया महाअभियान, 24 लाख की वसूली के साथ 130 उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन,पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज।
देवबंद:  विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) अरविंद बलप्पा बंगारी की सख्त चेतावनी के बाद बृहस्पतिवार को निगम अधिकारी एक्शन मोड में दिखाई दिए। महाअभियान चलाकर लाखों रुपये की राजस्व वसूली की गई। जबकि सवा सौ से अधिक बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। पांच लोगों के खिलाफ बिजली चोरी में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।
विद्युत निगम के उपखंड अधिकारी अनिल कुमार चौरसिया ने बताया कि एक्सईएन सुधाकर के नेतृत्व में टीम ने बृहस्पतिवार को नगर के मजनूवाला रोड, रेलवे रोड, संतनगर कॉलोनी, तलहेड़ी चुंगी, कायस्थवाड़ा, पठानपुरा और मोहल्ला खानकाह में राजस्व वसूली को लेकर महाअभियान चलाया गया। जिसके तहत 10 हजार रुपये से अधिक के 130 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। जबकि 24 लाख 15 हजार रुपये की राजस्व वसूली की गई। उन्होंने बताया कि छूट का लाभ लेने को 375 उपभोक्ताओं ने बिल जमा कराए हैं। अनिल कुमार चौरसिया ने बताया कि अभियान के दौरान पांच लोग बिजली चोरी करते पाए गए। जिनके विरुद्ध विद्युत अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। महाअभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से आह्वान किया कि शुक्रवार (आज) छूट का अंतिम दिन है। अधिक से अधिक इसका लाभ उठाकर कार्रवाई से बचें। अभियान में विजय कुमार शर्मा, शशिकांत पासवान, मो. जीशान, संजय सिंह, रिंकू कुमार आदि मौजूद रहे।  

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश