मामूली बारिश से ही पानी-पानी हुई देवबंद की सड़कें, नगर पालिका के सफाई अभियान की खुली पोल।

मामूली बारिश से ही पानी-पानी हुई देवबंद की सड़कें, नगर पालिका के सफाई अभियान की खुली पोल।
देवबंद: पांच मिनट की बारिश ने नगर पालिका के सफाई अभियान की पोल खोलकर रख दी है। हल्की बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया। जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। नाले और नालियां कूडे से अटे दिखाई दिए। 
बृहस्पतिवार को सुबह से खिल रही चटक धूप से लोग पसीना पसीन थे। लेकिन शाम करीब चार बजे अचानक काले बादल छा गए और बारिश होने लगी। जिससे लोगों ने राहत महसूस की। लेकिन हल्की बारिश ने नगर पालिका के सफाई अभियान के दावों की पोल को खोलकर रख दिया। पांच मिनट की बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। दारुल उलूम चौक, मदनी रोड, बड़जियाउलहक और मोहल्ला खानकाह में सड़कों पर पानी जमा हो गया। जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। लोगों का आरोप है कि नालों की आधी अधूरी सफाई होने की वजह से पानी निकासी नहीं हो रही। जिससे सड़़कों पर पानी भर गया। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश