खाद्य पदार्थों पर बढ़ी जीएसटी दरों से व्यापारियों में नाराजगी, वित्त मंत्री को ज्ञापन भेज कर जीएसटी की बढ़ी दरें वापस लेने की मांग।

खाद्य पदार्थों पर बढ़ी जीएसटी दरों से व्यापारियों में नाराजगी, वित्त मंत्री को ज्ञापन भेज कर जीएसटी की बढ़ी दरें वापस लेने की मांग।
देवबंद: खाद्य पदार्थों पर बढ़ाई गई जीएसटी की दरों को लेकर व्यापारी समाज में विरोध देखने को मिला है। व्यापारियों ने वित्त मंत्री को ज्ञापन भेजकर खाद्य पदार्थों पर से जीएसटी की बढ़ी हुई दरें वापस लेने की मांग की है।

मंगलवार क उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश से जुड़े काफी संख्या में व्यापारी नगराध्यक्ष दीपक गर्ग के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम दीपक कुमार को सौंपा। कहा गया कि खाद्य पदार्थों पर जीएसटी बढऩे से दैनिक उपयोग में आने वाली खाद्य वस्तुएं महंगी हो जाएंगी। व्यापारियों ने कहा कि जिस व्यापारी ने विक्रेता को टैक्स जमा कर दिया हो ऐसे व्यापारियों पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। बल्कि ऐसे व्यापारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, जो माल खरीदने पर कर प्राप्त होने के बाद भी टैक्स जमा नहीं करते हैं। 
ज्ञापन में जीएसटी की बढ़ी दरों को वापस लेने, जीएसटी की जटिलताओं को सरल बनाने, शराब और पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी में शामिल करने, व्यापारियों को जीएसटी रिटर्न में सुधार करने के अवसर प्रदान करने, जीएसटी में रजिस्टर्ड व्यापारियों को लैपटॉप, सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में वरयाम खान, अरविंद, रविंद्र, मकबूल अहमद, मनोजवीर त्यागी, सतीश त्यागी व मुस्तफा आदि शामिल थे।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश